राजनांदगांव

शराब के नाम पर अनर्गल राजनीति से कांग्रेसी बाज आएं - कोमल
11-Jan-2026 5:31 PM
शराब के नाम पर अनर्गल राजनीति से कांग्रेसी बाज आएं - कोमल

राजनांदगांव, 10 जनवरी। राजनांदगांव के मोहारा बाईपास में शराब दुकान के कांग्रेस द्वारा विरोध में लगातार आरोपों के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत ने पलटवार करते कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। एक बयान जारी करते कोमल सिंह राजपूत ने कहा कि कांग्रेस के पास मुद्दे नहीं हैं और वो मुद्दाविहीन पार्टी हो चुकी है। कोमल ने कहा कि जिस कांग्रेस सरकार के राज में मानव मंदिर चौक,  बस स्टैंड और महावीर चौक तक में शराब बिका करती थी, वो शराब दुकान का विरोध कर अपनी राजनीति चमकाने में लगे हैं । उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष पहले घर से निकलते अपने आसपास देखा करें, जहाँ खुद उनके घर के दोनों ओर बार खुला हुआ है। पहले उसका विरोध करें । यह वही कांग्रेस है जिसके ज्यादातर बड़े नेता शराब घोटाले में जेल में हैं और उनके बहुत से आईएएस भी शराब की दलाली में जेल में हैं । उन्होंने कहा कि शराब पर अनर्गल राजनीति कर व्यक्ति विशेष के बहकावे में आकर विरोध करने की नीति को जनता भी भली-भांति जानती है।


अन्य पोस्ट