राजनांदगांव

नि:शुल्क विशाल स्वास्थ्य शिविर 18 को
11-Jan-2026 5:58 PM
नि:शुल्क विशाल स्वास्थ्य शिविर 18 को

राजनांदगांव, 11 जनवरी। लायंस क्लब ऑफ  नांदगांव में विशाल स्वास्थ्य शिविर में हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ. सतीश सूर्यवंशी एमडी डीएम (कार्डियोलॉजी) व महिला रोग विशेषज्ञ एमडी प्रज्ञा सूर्यवंशी हड्डी एवं जो विशेषज्ञ डॉ. सौरभ खरे एमडी के द्वारा 18 जनवरी रविवार को लायन सेवा सदन गुरुद्वारा रोड राजनांदगांव में नि:शुल्क जांच की जाएगी। जिसके प्रभारी डॉ. लायन आनंद वर्गीस हैं। मो. 9425554250 इनसे संपर्क कर पंजीयन कराए। साथ ही 18 जनवरी को आने वाले पेशेंट स्थल पर जांच करा सकते हैं।


अन्य पोस्ट