राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 जनवरी। राजनांदगांव एसपी से निर्देश पर अवैध रूप से शराब रखने वाले आरोपी के विरुद्ध धारा 34;1 आबकारी एक्ट की कार्यवाही करते हुए आरोपी के कब्जे 3240 एमएल जम्मू स्पेशल व्हीस्की शराब कीमती 2160 रूपये आंकी गई। वहीं वाद विवाद कर शांति भंग करने वाले 1 बदमाश के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर जेल भेजा गया।
अवैध गांजा शराब बिक्री व असामाजिक तत्व गुुण्डा बदमाश और सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है अभियान कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति गठुला से बरगाही जाने वाले मार्ग मे अवैध रूप से शराब रखने की सूचना पर मौके पर घेराबंदी कर आरोपी सत्यनारायण शर्मा पिता अवधराम शर्मा उम्र 42 साल साकिन रेंगाकठेरा ओपी सुकुलदैहान थाना लालबाग जिला राजनांदगांव को पकड़े जिसके कब्जे से 18 पौवा जम्मू स्पेशल व्हीस्की शराब जुमला मात्रा 3240 एमएल कीमती 2160 रूपये को जब्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 34;1 आबकारी एक्ट के तहत् विधिवत कार्यवाही किया गया।
इसी प्रकार लड़ाई झगड़े कर परिशांति भंग करने वाले बदमाश आरिफ अहमद खान पिता अब्बास खान उम्र 30 साल साकिन चिखली संजीवनी अस्पताल के बगल के विरूद्ध धारा 170ए 126ए 135;3द्ध बीएनएसएस के तहत् कार्यवाही न्यायालय पेश कर आदेशानुसार जेल दाखिल किया गया।


.jpg)
