राजनांदगांव

संत कबीर साहेब की शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक- कुलबीर
11-Jan-2026 6:10 PM
संत कबीर साहेब की शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक- कुलबीर

राजनांदगांव, 11 जनवरी। ग्राम मुपार में त्रिदिवसीय सदगुरू कबीर सत्संग समारोह का आयोजन किया गया। सत्संग में मुख्य प्रवक्ता के रूप में सद्गुरू पूज्य संत प्रेमदास शास्त्री साहेब द्वारा व्यवहारिक अमृतमय उपदेश का श्रवण कराया जा रहा है। आयोजित धार्मिक सत्संग समारोह में 09 जनवरी शुक्रवार को पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा शिरकत कर अमृत श्रवण करने पहुंचे। इस दौरान भजन.कीर्तन में भाग लेकर आध्यात्मिक वातावरण की सराहना की। इस दौरान संत जी को शॉल भेंटकर आशीर्वाद लिया।

संत समारोह में उपस्थित श्रोताजन को संबोधित करते हुए श्री छाबड़ा ने सर्वप्रथम ग्रामवासियों व आयोजन समिति को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से  सकारात्मक उर्जा मिलती है और ऐसी सत्संग महिमा ही हमारे जीवन को पार लगाते है। संत शिरोमणी कबीर दास जी महज एक नाम नहीं हैं वह मानवता की एक पूरी मिसाल हैं, मानव को मानवता की ओर ले जाने में संत कबीर दास जी का अहम योगदान रहा है। जीवन के कल्याण के लिए सदगुरू कबीर साहेब जी की वाणी को आत्मसात करना चाहिए। कबीर साहेब की वाणी के एक-एक बात अनमोल है उनकी वाणी को संकल्प के साथ अपने जीवन में आत्मसात करें उनके बताएं मार्ग पर चले। कबीर साहेब की शिक्षाएं आज भी समाज को सही दिशा दिखा रही हैं उन्होंने सरल भाषा में सत्य, प्रेम, समानता और मानवता का संदेश दिया।
आज भी उनके दोहे स्कूलों, धार्मिक सभाओं और सामाजिक कार्यक्रमों में पढ़े और सुनाए जाते हैं।


अन्य पोस्ट