राजनांदगांव
राजनांदगांव, 11 जनवरी। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश संरक्षक खूबचंद पारख ने प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय एवं विधानसभा अध्यक्ष तथा क्षेत्रीय विधायक डॉ. रमन सिंह तथा वितमंत्री ओपी चौधरी से राजनांदगांव में एक नवीन वृत के निर्माण के साथ जीएसटी विभाग का संभागीय कार्यालय स्थापित करने की मांग की है ।
प्रेस विज्ञप्ति से जारी बयान में खूबचंद पारख ने कहा कि जीएसटी के संभागीय कार्यालय के खुलने से एक और जहां क्षेत्र के अधिवक्ताओं तथा व्यवसायियों को सुविधा हो जाएगी, वहीं कार्य में तेजी आएगी जिससे विभाग के कार्य भी आसान होंगे। खूबचंद पारख ने कहा कि जीएसटी का संभागीय कार्यालय दुर्ग में होने के कारण व्यवसाईयों एवं सी अधिवक्ता को दुर्ग जाना पड़ता है, राजनांदगांव में तेजी से बढ़ रहे जीएसटी के पंजीयक धारकों की संख्या के कारण राजनांदगांव में नवीन वृत्त का निर्माण करवाया जाए तो यहां के लोगों को सुविधा होगी ।


