राजनांदगांव

आम बौराए
11-Jan-2026 1:50 PM
आम बौराए

‘छत्तीसगढ़’  संवाददाता
राजनांदगांव, 10 जनवरी।
आम के पेड़ों में बौर नजर आने लगे हैं। आमतौर पर फरवरी मार्च के महीने में बौर दिखाई पड़ते हैं, लेकिन पिछले कुछ सालों से  तय समय से पहले बौर पेड़ों में दिख रहे हैं। ग्लोबल वार्मिग के चलते समय-बे-समय बदलाव का सिलसिला चल रहा है। इसी के कारण जनवरी महीने में बौर पेड़ों से निकल आए हैं।


अन्य पोस्ट