राजनांदगांव
राजनांदगांव, 10 जनवरी। ममता नगर वार्ड के कुछ क्षेत्रों में नल में गंदा पानी आने की शिकायत पर विगत दिनों ेसे नगर निगम का अमला सफाई अभियान चलाकर लिकेज पाईप लाइन की जॉच करना तथा क्लोरिन टेबलेट वितरण एवं प्रभावित क्षेत्र में टैंकर के माध्यम से पानी सप्लाई कर रही है। जिसका शुक्रवार सुबह नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने निरीक्षण किया और उक्त क्षेत्र की टंकी सफाई करने के निर्देश दिए। आयुक्त के निर्देश पर ठा.प्यारेलाल स्कूल स्थित टंकी की सफाई के अलावा गली नं. 3, 4, 5 व 7 के पाईप लाइन की सफाई की गयी तथा रेल्वे ट्रैक के पास पुराने पाईप लाइन को बंद कराया गया। उन्होंने कहा कि स्थिति समान्य होते तक स्वास्थ्य एवं तकनीकी अमला अपने अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे तथा प्रभावित क्षेत्र मे टैंकर के माध्यम से पानी सप्लाई जारी रखेंगे।
पीएचई विभाग को पानी की सेम्पल की जॉच करने भेजने के अलावा निरंतर मानिटरिंग करेंगे।


