राजनांदगांव

निगम की टीम ने हटाया बंद ठेला
21-Dec-2025 4:25 PM
निगम की टीम ने हटाया बंद ठेला

आयुक्त ने दिए अतिक्रमण हटाने निर्देश​
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 दिसंबर।
नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा बीते दिनों रात्रि में चौपाटी क्षेत्र में साफ-सफाई का जायजा लेकर अवैध रूप से रखे ठेला-खोमचा व अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि शहर में अतिक्रमण कर ठेला-खोमचा एवं पसरा लगाने वालों को समझाईस देने व हटाने निगम आयुक्त श्री विश्वकर्मा द्वारा गठित दस्ता निरीक्षण कर एवं शिकायत के आधार पर समझाईस देकर हटाने की कार्रवाई कर रही है। आयुक्त के निर्देश पर अतिक्रमण दस्ता शनिवार को चौपाटी के पास अवैध रूप से रखे बंद ठेला हटाने की कार्रवाई की।

रात्रि में चौपाटी क्षेत्र में सफाई नरीक्षण कर आयुक्त विश्वकर्मा ने साफ-सफाई रखने गंदगी करने वालों पर कार्रवाई करने सफाई अमला को निर्देशित किए। इसी तारतम्य में चौपाटी के पास ठेला-खोमचा लगाकर व्यवसाय करने वालों को अतिरिक्त ठेला न लगाकर व्यवस्थित ठेला लगाने तथा साफ-सफाई रखने समझाईश दिए थे। उन्होंने कहा कि अनियोजित तरीके एवं चौक-चौराहा व रोड में ठेला खोमचा रखने से यातायात बाधित होने के साथ-साथ दुर्घटना की संभावना बनी रहती है तथा गंदगी भी फैलती है, जिसे ध्यान में रखकर व्यवस्थित ठेला रखकर व्यवसाय करें। उन्होंने निगम के अमला को चौपाटी के पास बंद रखे ठेला हटाने निर्देशित किए थे। निर्देश के अनुक्रम में शनिवार को निगम का अतिक्रमण दस्ता द्वारा अवैध रूप से रखे बंद ठेला हटाने की कार्रवाई की गई।

आयुक्त ने कहा कि शहर के चौक- चौराहों एवं रोड में पसरा व ठेला खोमचा न लगाएं। रोड में पसरा आदि लगाने से यातायात बाधित होने के साथ-साथ दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। उन्होंने कहा कि निगम का अतिक्रमण दस्ता हटाने की कार्रवाई करेगी। उससे पूर्व हटा लें अन्यथा बिना सूचना हटाकर जुर्माना वसूला जाएगा।


अन्य पोस्ट