राजनांदगांव

बेघर लोगों को ठंड व शीत लहर से बचाने महापौर ने बांटे कम्बल
21-Dec-2025 4:08 PM
बेघर लोगों को ठंड व  शीत लहर से बचाने महापौर ने बांटे कम्बल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 दिसंबर। नगरीय निकाय क्षेत्रों में समाज के कमजोर, बेघर व जरूरतमंद लोगों को ठंड व शीत लहर से बचाने निगम सीमाक्षेत्र में अनेक स्थानों पर अलाव जलाया जा रहा है और कल रात्रि महापौर मधुसूदन यादव ने समाज कल्याण विभाग की टीम के साथ फ्लाई ओव्हर के नीचे अस्थाई रूप से निवासरत लोगों को कम्बल का वितरण किया और उन्हें रैन बसेरा में रहने समझाईस दी।
महापौर यादव ने बताया कि बढ़ते ठंड एवं शीतलहर को ध्यान में रखते समाज के गरीब बेघर लोगों व जरूरतमंदों को कम्बल एवं अन्य आवश्यक कपड़े उपलब्ध कराने की कडी में रात्रि में फ्लाई ओवर के नीचे रहने वाले लोगों को कंबल का वितरण किया गया। इसके अलावा नगर निगम द्वारा नगर के निर्धनों एवं श्रमिकजनों को कड़ाके की ठंड से बचाने पोस्ट ऑफिस चौक, मेडिकल कालेज पेन्ड्री, रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड, जयस्तंभ चौक एवं सिविल लाइन में अलाव जलाया जा रहा है।
 

उन्होंने कहा कि बढ़ते ठंड को देखते कमजोर बेघरों को आवश्यक सुविधा मुहैया कराई जा रही है। फ्लाई ओव्हर के नीचे निवासरत लोगों को रैन बसेरा में रहने समझाईस दी जा रही है।  महापौर यादव ने नागरिकों से अपील करते कहा कि ठंड को ध्यान में रखते अनावश्यक घर से बाहर न निकले, जरूरी कार्यवश बाहर निकलने पर गर्म कपड़े पहने, मफलर व टोपी लगाएं, सर्दी, खांसी व बुखार होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में स्वास्थ्य परीक्षण कराएं।
 


अन्य पोस्ट