राजनांदगांव
क्राईम बैठक लेकर एसपी ने दिए आवश्यक निर्देश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 दिसंबर। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में 17 दिसंबर को एसपी अंकिता शर्मा ने जिले के राजपत्रित पुलिस अधिकारियों एवं थाना व चौकी प्रभारियों की क्राईम बैठक लेकर कानून व्यवस्था, अपराधों की वर्तमान स्थिति तथा प्रभावी नियंत्रण के लिए विस्तार से समीक्षा की। बैठक में एसपी ने विभिन्न मुद्दों पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मिली जानकारी के अनुसार एसपी अंकिता शर्मा ने बुधवार को जिले के राजपत्रित पुलिस अधिकारियों और थाना व चौकी प्रभारियों की बैठक लेकर लंबित (पेंडिंग) अपराधों का शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करने, हाईवे रोड पर चिन्हित दुर्घटना संभावित (एक्सीडेंट स्पॉट) स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु आवश्यकतानुसार लाइटिंग की व्यवस्था के लिए संबंधित विभागों को पत्राचार करने के निर्देश, गुंडा बदमाश एवं निगरानी बदमाशों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर त्वरित एवं कठोर कार्रवाई करने, नए अपराधियों की पहचान कर नियमानुसार उनका नाम गुंडा, निगरानी बदमाश की सूची में जोडऩे, असामाजिक तत्वों, नशीले पदार्थों की खरीद-बिक्री एवं अन्य अवैध गतिविधियों पर सतत निगरानी रखते प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में एसपी ने सभी थाना व चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय पुलिसिंग, नियमित चेकिंग एवं जनसुरक्षा को प्राथमिकता देने पर विशेष जोर दिया।
क्राईम बैठक में एएसपी राहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक वैशाली जैन, एसडीओपी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम, एसडीओपी डोंगरगांव दिलीप सिसोदिया, डीएसपी तनुप्रिया ठाकुर, डीएसपी एंब्रोस कुजूर सहित जिले के समस्त थाना व चौकी प्रभारीगण उपस्थित रहे।


