राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 दिसंबर। सांसद संतोष पांडे ने भाजपा कार्यालय नई दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन को बधाई देने पहुंचे। श्री पांडे ने नितिन नवीन से सौजन्य मुलाकात कर नए दायित्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दिया।
श्री पांडे ने कहा कि नितिन नवीन छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी रहते नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ सरल स्वभाव, सहज व्यवहार के कार्यकर्ताओं से निरंतर आत्मीयता के साथ मुलाकात करना उनकी सहज सरलता दर्शाता है। उनके कुशल नेतृत्व रणनीति सोच जमीनी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलने की कार्य शैली के कारण ही भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ में ऐतिहासिक जीत मिली। राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नितिन नवीन के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी का संगठन और अधिक सशक्त अनुशासित और प्रभावशाली बनेगा। श्री पांडे ने कहा कि नितिन का अनुभव और समर्पण निश्चित रुप से पार्टी को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।


