राजनांदगांव

मवेशी तस्करी के 3 गिरफ्तार
13-Dec-2025 5:06 PM
मवेशी तस्करी के 3 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 13 दिसंबर। मवेशियों की तस्करी करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने परिवहन में प्रयुक्त वाहन के साथ गिरफ्तार किया। आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि छुरिया की ओर से पिकअप वाहन में मवेशियों को बिना चारा-पानी के क्रूरतापूर्वक भरकर परिवहन करते कत्लखाना नागपुर की ओर ले जा रहा है। सूचना पर छुरिया मोड़ के पास नाकाबंदी किया। नाकाबंदी के दौरान छुरिया की ओर से एक पिकअप वाहन आते दिखी, जिसे रोककर चेक किया। पिकअप वाहन के अंदर देखे तो भैंस ठूंस-ठूंसकर भरा हुआ है। चारा-पानी की कोई व्यवस्था नहीं था, तब चालक को भैंस ले जाने के संबंध में पूछताछ किया, जो कोई वैध कागजात नहीं होना और मवेशियों को नागपुर कत्लखाना ले जाना बताया। 

पिकअप वाहन में भरे 3 नग भैंस एवं पिकअप वाहन को जब्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया। आरोपी चालक योगेन्द्र उर्फ  सोनू साहू  20 साल निवासी डोगीतराई थाना रंनचिराई जिला बालोद एवं  अन्य आरोपी विजय बंते 32 साल निवासी चिरखनी तिरोडा थाना तिरोडा जिला गोंदिया महाराष्ट्र और दीनु उर्फ  जीवनलाल साहू 59 वर्ष निवासी ग्राम बिरेतरा वार्ड नं. 06 थाना कुरूद जिला धमतरी के विरूद्ध धारा-11 कु. निवा. अधि., 4, 6, 10 कृषक पशु परी. अधि., छग पशु परि.अधि. 192 क(1) का अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।


अन्य पोस्ट