राजनांदगांव

सवा लाख बच्चों को पोलियो दवा पिलाने का लक्ष्य
13-Dec-2025 3:17 PM
सवा लाख बच्चों को पोलियो दवा पिलाने का लक्ष्य

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 13 दिसंबर। कलेक्टर जितेन्द्र यादव के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरतन एवं जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. बीएल तुलावी के मार्गदर्शन में पल्स पोलियों का अभियान चलाया जाएगा। जिले में 0.5 वर्ष के 119505 बच्चों को पोलियों की दवा पिलाई जाने का लक्ष्य रखा गया है। पोलियों की दवा 21 दिसंबर को निर्धारित पोलियों बूथ पर सुबह 8 से शाम 5 बजे तक 0.5 वर्ष के बच्चों को पिलाई जाएगी। जिले के 478 पोलियो बूथों में दवा पिलाने हेतु कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है। जिसमें स्वास्थ्य कार्यकर्ता के अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, कोटवार, प्रशिक्षु महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, पैरामेडिकल छात्र सदस्य उपस्थित रहेंगे। 

 समस्त टीमों को समय पर पोलियो की दवा उपलब्ध कराने एवं कार्य सम्पादन की निगरानी हेतु 478 पोलियों बूथों को 96 सेक्टरों में विभाजित कर एक-एक पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। साथ ही समस्त ब्लॉक को जोन में विभाजित कर निरीक्षण के लिए जिला स्तर के अधिकारियों को नियुक्त की जा रही है। अभियान को सफल बनाने जिला स्तरीय कार्यशाला बैठक 11 दिसंबर को आयोजित की गई। जिसमें जिला टीकाकरण अधिकारी, डब्लूएचओ के सर्विलेंस मेंडिकल ऑफिसर डॉ. असिम रियाज खान, जिला डाटा प्रबंधक अखिलेश चोपड़ा, जिला आरएमएनसीएच ‘ए’ सलाहकार डॉ. स्नेहा जैन, जिला शहरी प्रबंधक पूजा मेश्राम, विकासखण्ड स्तर से समस्त खंड चिकित्सा अधिकारी, बीईटीओ, विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के समस्त चिकित्सा अधिकारी एवं शहरी पर्यवेक्षक मौजूद थे।

 घर-घर जाकर पिलाई जाएगी दवा

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी/जिला टीकाकरण अधिकारी/डब्लूएचओ सर्विलेंस मेडिकल ऑफिसर एनएसपी यूनिट दुर्ग, ईविन प्रबंधक द्वारा ये बताया गया कि ब्लॉक के ग्रामों के अलावा शहरी क्षेत्रों में बस स्टैंड, रेल्वे स्टेशन में पोलियों बूथ बनाने के साथ ट्रांजिट टीमों द्वारा खरादों, ईट भट्टा, छात्रावास, मदरसा एवं छूटे क्षेत्रों में पोलियों की दवा पिलाने हेतु ट्रांजिट टीमों एवं मोबाइल टीमों का गठन किया गया है। प्रथम दिवस बूथ में पोलियों की दवा पिलाने के पश्चात अगले 2 दिन 22 एवं 23 दिसम्बर को सभी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर छूटे हुए बच्चों को पोलियों की दवा पिलाई जाएगी।

 की जाएगी चर्चा और समीक्षा

डॉ. नेतराम नवरत्न द्वारा प्रथम दिवस की अभियान समाप्ति के पश्चात् संध्याकालीन वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से समस्त खंड चिकित्सा अधिकारी, जिला शहरी प्रबंधक, सेक्टर सुपरवाईजर, विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक, बीईटीओ की अभियान के संबंध में आवश्यक चर्चा एवं समीक्षा की जाएगी। अभियान के दौरान जिला/विकासखंड स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसे 24 घंटे क्रियाशील रखा जाएगा। डॉ. नवरतन ने पालकों से अपील की है कि वे अपने 0.5 वर्ष के बच्चों को नजदीकि पोलियों बूथ में लाकर दवा का सेवन अवश्य कराएं। साथ ही 22 व 23 दिसंबर को छूटे हुए बच्चों  को स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा घर-घर भ्रमण कर दवा सेवन आवश्यक सहयोग प्रदान करने की अपील की गई है। अभियान के प्रथम एवं द्वितीय, तृतीय दिवस हेतु सेक्टर पर्यवेक्षको को मॉनिटरिंग हेतु विशेष प्रशिक्षण दिया गया है।


अन्य पोस्ट