राजनांदगांव

समर कैंप में बच्चों में दिख रहा काफी उत्साह
16-May-2025 3:23 PM
समर कैंप में बच्चों में दिख रहा काफी उत्साह

राजनांदगांव, 16 मई।  कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे के मार्गदर्शन जिले के शासकीय शालाओं में समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। सीईओ जिला पंचायत के निर्देशानुसार में शासकीय शालाओं में समर कैम्प का आयोजन प्रतिदिन सुबह 7.30 से सुबह 9.30 बजे तक किया जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी  प्रवास सिंह बघेल ने बताया कि समर कैंप स्वैच्छिक आधार पर किया जा रहा है। जिसमें शिक्षक अपने और बच्चों की सुविधा के अनुसार सुबह समर कैंप का संचालन कर रहे है। राज्य शासन के जारी दिशा-निर्देशों के आधार पर ही जिले के शासकीय स्कूलों में स्वैच्छिक समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। बच्चे सुबह से ही समर कैंप के लिए स्कूलों में अपने पालकों की सहमति से पहुंच रहे हैं।


अन्य पोस्ट