राजनांदगांव

प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने लिया संकल्प
15-May-2025 3:25 PM
प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने लिया संकल्प

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 15 मई। प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने के संकल्प के साथ संवाद से समाधान के महापर्व सुशासन तिहार 2025 में जनपद पंचायत अं.चौकी के स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अन्तर्गत कलस्टर बांधाबाजार में प्राप्त 248 आवेदन को समाधान शिविर के माध्यम से आवेदको को निराकरण के संबंध में अवगत कराया गया। साथ ही पात्र 248 आवेदको को त्वरित कार्यवाही करते शिविर में ही निराकरण किया गया।

 प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने में अहम भूमिका निभा रही स्वच्छाग्राही दीदीयों को सम्मान पत्र मुख्य अतिथि के माध्यम से वितरण किया गया।


अन्य पोस्ट