राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 मई। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आम जनता को शासन की योजनाओं का लाभ देने उनसे संवाद स्थापित करने तथा उनकी समस्याओ के निराकरण के लिए प्रदेश में सुशासन तिहार 2025 का आयोजन एक माह से किया जा रहा है। जिसके तहत प्रथम चरण नागरिकों से समस्या संबंधी आवेदन प्राप्त करने के पश्चात द्वितीय चरण में उसका समाधान कर आवेदकों के समस्याओं का समाधान बताने तृतीय चरण में निगम सीमा क्षेत्र के वार्डों में 5 से 31 मई तक सुबह 10 से संध्या 5 बजे तक समाधान शिविर आयोजित किया जा रहा है। शिविर में नगर निगम के अलावा अन्य शासकीय विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहकर आमजनों को उनकी समस्या का समाधान बताएंगे तथा उन्हें राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस का वितरण कर अन्य शासकीय योजना का लाभ दिया जाएगा।
नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने बताया कि समाधान शिविर की कड़ी में कल 14 मई को वार्ड नं. 20, 21, 22, 44 व 45 के लिए कमला कॉलेज में सुबह 10 से संध्या 5 बजे तक समाधान शिविर लगाया जाएगा। जिसमें उपरोक्त वार्ड के नागरिक जिनके द्वारा अपनी समस्या संबंधी आवेदन दिए हैं, उनका समाधान बताया जाएगा। साथ ही शासन की योजनाओं का लाभ भी दिया जाएगा। उन्होंने उपरोक्त 5 वार्ड के वार्डवासियों से शिविर में उपस्थित होकर अपनी समस्याओं का समाधान, शासन की योजनाओ का लाभ लेने की अपील की हैै।