राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 मई। साफ-सफाई में गुणात्म सुधार लाने तथा शहर में चल रहे निर्माण कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण कराने नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा प्रतिदिन सुबह वार्डों में निरीक्षण कर रहे हैं। आयुक्त द्वारा नंदई, इंदिरा नगर, सृष्टि कालोनी, गौरव पथ में साफ-सफाई एवं निर्माण कार्य का जायजा लेकर सफाई में सुधार लाने तथा निर्माण कार्य में गति लाने निर्देश स्वास्थ्य एवं तकनीकी अधिकारी को दिए।
आयुक्त ने नंदई के गलियों व सडक़ों की नियमित सफाई कर कचरा उठाने, नाला सफाई देख बारिश पूर्व शहर के सभी नालों की सफाई कराने, जहां मेनुअल की आवश्यकता है, वहां गैंग लगाकर एवं बड़े नालों की जेसीबी व चैन माउंटेन से नाला सफाई कराने के निर्देश दिए। सृष्टि कालोनी एवं अटल आवास क्षेत्र में साफ-सफाई देख कहा कि कालोनी क्षेत्र में नियमित रूप से डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण कर शत-प्रतिशत यूजर चार्ज वसूली करें।
निर्माण कार्य निरीक्षण के दौरान आयुक्त विश्वकर्मा ने सृष्टि कालोनी में क्षतिग्रस्त नाली मरम्मत कराने तथा पुलिया निर्माण करने संबंधित तकनीकी अधिकारियों को निर्देशित किया। पाईप लाइन लिकेज पर मरम्मत करने, उक्त क्षेत्र के वाल्वमैन वाल खोलने के पश्चात निरीक्षण कर कम पानी आने, पाईप लिकेज आदि की अधिकारियों को जानकारी देने तथा एजुकेशन हब निर्माण कार्य का जायजा लेकर रंग-रोगन देख कहा कि निर्माण कार्य अंतिम चरण में है, कार्य में गति लाकर शेष कार्य जल्द पूर्ण किया जाए, ताकि शासन की मंशानुरूप विद्यार्थियों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि सभी निर्माण कार्यों की अधिकारी सत्त मानिटरिंग करें एवं समय-सीमा में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।