राजनांदगांव

टंकी पूरा भरने के बाद ही चालू करें वाल्व
09-Apr-2025 2:01 PM
टंकी पूरा भरने के बाद ही चालू करें वाल्व

आयुक्त ने वाल्वमेनों की बैठक लेकर दिए निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 अप्रैल।
 नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने मंगलवार को वाल्वमेन की बैठक लेकर वाल्व खोलने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पेयजल सप्लाई में वाल्वमेनों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है और ग्रीष्म ऋतु में पानी यादा खपत होने पर सुचारू पेयजल सप्लाई जरूरी होता है, जिसे ध्यान में रखकर सभी को कार्य करना है।

आयुक्त ने कहा कि सभी वाल्वमेन टंकी पूरा भरने के पश्चात ही वाल्व चालू करेंगे। किसी के कहने पर वाल्व से किसी भी प्रकार का छेड़छाड़ नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि वाल्व खोलने के पश्चात पाईप लाईन लिकेज, कम पानी आने, पानी नहीं आने आदि का अपने-अपने क्षेत्र में जांच करेंगे और संबंिधत अधिकारी को अवगत कराएंगे। उन्होंने कहा कि कई वाल्वमेन की शिकायत प्राप्त होती है कि उनके द्वारा कम चुडी खोला जाता है या बिना टंकी भरे पानी सप्लाई की जाती है। इस प्रकार की शिकायत नहीं आनी चाहिए। वाल्व में निर्धारित चुडी से अधिक न खोले और न ही कम चुडी खोले। उन्होंने कहा कि मोहारा शिवनाथ नदी का जल स्तर कम होने पर पानी सप्लाई में कठिनाई आ रही है, इसे ध्यान में रखकर टंकी भरने के पश्चात ही वाल्व खोलना है। जिससे पूरे प्रेशर से सभी क्षेत्रों में पानी सप्लाई हो सके। 

 

 

आयुक्त ने कहा कि पानी सप्लाई के समय दूसरे टंकी के वाल्वमेन से संपर्क कर एक साथ ही वाल्व खोले। जिससे पर्याप्त प्रेशर में पानी सप्लाई हो सके। टंकी मे पानी स्टोर के समय एवं सप्लाई के समय सावधानी के साथ काम करें। उन्होंने कहा कि जहां पर वाल्व खराब है, वहां तत्काल मरम्मत कराएं तथा ग्रीष्म ऋतु के बाद उसे बदलने की कार्रवाई करें। इसके अलावा जहां दो टंकी भरती है, वहां एक के बाद एक टंकी भरने के पश्चात ही एक साथ सप्लाई करें। ग्रीष्मऋतु को ध्यान में रखकर सभी अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करेंगे, किसी भी प्र्रकार की असावधानी न हो और न ही किसी को शिकायत का मौका दें।

बैठक में कार्यपालन अभियंता यूके रामटेेके, प्र.सहायक अभियंता गरिमा वर्मा, फिटर सोमनाथ, जल विभाग के लिपिक तुषार शुक्ला सहित वाल्वमेन उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट