राजनांदगांव

कंटेनर चालक व नकली होलोग्राम सप्लायर गिरफ्तार
08-Apr-2025 4:14 PM
कंटेनर चालक व नकली होलोग्राम सप्लायर गिरफ्तार

डोंगरगढ़ के फार्म हाउस में शराब डंप मामले में अब तक 13 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 8 अप्रैल।
डोंगरगढ़ क्षेत्र के लतमर्रा-करवारी मार्ग स्थित एक फार्म हाउस में मध्यप्रदेश की शराब डंप मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की। इस तरह उक्त मामले में पूर्व में 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं दो और आरोपियों की गिरफ्तारी से यह संख्या 13 हो गई। पुलिस ने शराब पहुंचाने वाले कंटेनर वाहन चालक और नकली होलोग्राम, स्टीकर व ढक्कन उपलब्ध कराने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया। अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश में जुटी हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार 29 मार्च को डोंगरगढ़ क्षेत्र के करवारी-लतमर्रा मार्ग स्थित रोहित नेताम के फार्म हाउस में भारी मात्रा में मध्यप्रदेश की शराब 432 पेटी कीमती 27 लाख 43 हजार 670 रुपए को एवं घटनास्थल से खाली शीशी, गोवा व्हीस्की का स्टीकर, होलोग्राम का बंडल एवं अन्य सामग्री को जब्त करने में डोंगरगढ़ पुलिस को सफलता मिली थी। उक्त मामलेे में पूर्व में फार्म हाउस मालिक सहित कुल 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जिसमें 9 आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। वहीं फार्म हाउस के मालिक रोहित नेताम और नंदकिशोर वर्मा को पुलिस रिमांड में लेकर पूछताछ कर प्रकरण के अन्य आरोपियों का पतातलाश किया जा रहा है। 

 

मिली जानकारी के अनुसार प्रकरण में संल्पित आरोपी कंटेनर वाहन चालक टोनी पासवान 26 वर्ष निवासी ग्राम किरही वार्ड नं. 9 थाना काराकाट बोडारी जिला रोहताश बिहार को उसके घर से हिरासत में लेकर पूछताछ किया,  जो कंटेनर में भरे शराब को 02 बार डोंगरगढ़ पहुंचाना बताया। वाहन स्वामी द्वारा प्रति ट्रीप के हिसाब से 3 हजार रुपए देता था बताया। इसी प्रकार मामला में होलोग्राम/स्टीकर/ढक्कन उपलब्ध कराने वाले आरोपी मनोज जसाराम तिडक़े  42 साल निवासी न्यू. लक्ष्मी नगर गोंदिया महाराष्ट्र द्वारा आरोपी रोहित नेताम को कमीशन पर होलोग्राम/स्टीकर/ढक्कन उपलब्ध कराता था। दोनों आरोपी को 7 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया। मामला में कंटेनर मालिक व स्टीकर/ढक्कन के सोर्स के संबंध में बारिकी से जांच की जा रही है।
 


अन्य पोस्ट