राजनांदगांव

अवैध शराब मामले में पीसीसी अध्यक्ष बैज व पायलट से हस्तक्षेप की मांग
07-Apr-2025 4:27 PM
अवैध शराब मामले में पीसीसी अध्यक्ष बैज व पायलट से हस्तक्षेप की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 7 अप्रैल। राजनांदगांव जिले में अवैध शराब के नकली होलोग्राम व स्टीकर मामले में कांग्रेस विधायकों के चुप्पी साधने को लेकर पूर्व पार्षद हेमंत ओस्तवाल ने सवाल उठाया। उन्होंने इसके लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज और छग राज्य के प्रभारी सचिन पायलट तथा कांग्रेस नेता राहुल गांधी से हस्तक्षेप की मांग की।

 

पूर्व पार्षद श्री ओस्तवाल ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि डोंगरगढ़ क्षेत्र के ग्राम करवारी के एक फार्म हाउस में बड़े पैमाने पर मध्यप्रदेश की अवैध शराब एवं नकली होलोग्राम एवं स्टीकर आदि की जब्ती 29 मार्च को बनाई गई, लेकिन डोंगरगढ़ विधायक समेत अन्य विधायक इस मामले में चुप क्यों हैं, इस पर ठोस निर्णय हाईकमान को लेना चाहिए।

उन्होंने कहा कि अवैध शराब और नकली होलोग्राम को लेकर पूर्व सरकार में संलिप्त अफसर और ठेकेदार जेल में हैं। श्री ओस्तवाल ने कहा कि इस नकली होलोग्राम के पीछे कौन है और किसके संरक्षण में यह अवैध शराब और नकली होलोग्राम व स्टीकर का धंधा हो रहा था, उसका पूरा खुलासा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसकी पूरी जांच ईओडब्ल्यू से करवाकर दोषियों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करवाया जाए।


अन्य पोस्ट