राजनांदगांव

डॉ. खूंटे ने मेडिसिन कान्फ्रेंस में छग को किया रिपे्रजेंट
28-Jan-2025 2:45 PM
डॉ. खूंटे ने मेडिसिन कान्फ्रेंस में छग को किया रिपे्रजेंट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 जनवरी।
डॉ. प्रकाश खूंटे एसोसिएट प्रोफेसर मेडिसिन विभाग शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपाई स्मृति महाविद्यालय एवं हॉस्पिटल में कार्यरत हैं।

डॉ. खूंटे ने देश के सबसे बड़े मेडिकल क्षेत्र के मेडिसिन कान्फ्रेंस में सीजी को रिप्रेजेंट किया।
ज्ञात हो कि सीजी के मात्र 10 ये 12 डॉक्टर ने रिप्रेजेंट किया, उनमें से डॉ. खूंटे हैं। डॉ. खूंटे ने गंभीर मलेरिया बीमारी के डायग्नोसिस नए ट्रीटमेंट हाल ही में हुई प्रगति में अपना लेक्चर दिया। मलेरिया भारत में ओडिशा के बाद सबसे ज्यादा सीजी में पाया जाता है। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में मलेरिया के सबसे ज्यादा मामले होते हैं। मलेरिया,  भारत और छत्तीसगढ़ में एक बड़ी सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या है। मलेरिया के सबसे खतरनाक रूप को फाल्सीपेरम मलेरिया कहा जाता है।

मलेरिया के लिए एकमात्र टीका आरटीएसए एस है, लेकिन यह केवल मध्यम रूप से प्रभावी है। मलेरिया के संक्रमण और बीमारी का खतरा 6-9 महीने की उम्र के बाद बढ़ जाता है। डॉ. खूंटे ने छत्तीसगढ़ के साथ राजनंादगांव का मान बढ़ाया है। 
 


अन्य पोस्ट