राजनांदगांव

म्युनिसिपल चुनाव में शराब खपाने ला रहा जखीरा जब्त
28-Jan-2025 2:40 PM
म्युनिसिपल चुनाव में शराब खपाने ला रहा जखीरा जब्त

बागनदी हाईवे में सब्जी भरे वाहन से मिले महंगे शराब

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 जनवरी।
जिले के बार्डर में पुलिस ने अवैध शराब का एक बड़ा जखीरा जब्त किया है। बागनदी थाना क्षेत्र चिरचारी में लगाए गए चेकिंग पाईंट को देखकर हड़बड़ाए वाहन चालक ने सडक़ किनारे खड़ी ट्रक को ठोकर मार दी। इस घटना में शराब की कुछ बोतले टूट गई। पुलिस ने शराब की गंध आने के बाद वाहन की जांच की। दुर्घटना के बाद चालक फरार हो गया। पुलिस ने घेराबंदी कर महंगे शराब के जखीरे को बरामद किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात को सब्जी से भरी एक पिकअप वाहन तेज रफ्तार में महाराष्ट्र के देवरी की ओर से आ रही थी। सडक़ चिरचारी में लगे जांच बैरियर को देखकर चालक हड़बड़ा गया और उसने सडक़ किनारे खड़ी ट्रक को ठोकर मार दी। वाहन चालक पकड़े जाने के डर से अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। पिकअप वाहन की जांच करने पर पत्तागोभी समेत अन्य सब्जियां मिली। वहीं सब्जियों के नीचे दबे शराब की खेप पर पुलिस की नजर पड़ी। दुर्घटना करने की वजह से शराब की बोतले फूट गई। पुलिस ने 2 लाख 36 हजार कीमत की उच्च क्वालिटी की अवैध शराब बरामद की है। इसके अलावा पुलिस ने वाहन को भी जब्त किया है। 

इस संबंध में डोंगरगढ़ एसडीओपी आशीष कुंजाम ने ‘छत्तीसगढ़’को बताया कि आचार संहिता लागू होने की वजह से एमसीपी लगाई गई है।   इसी के चलते अवैध शराब पकड़ में आया है। उन्होंने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। इस बीच  निकाय चुनाव में शराब को खपाने की कुछ अहम जानकारी पुलिस को मिली है। वाहन चालक की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। उसके पकड़ में आने के बाद ही मुख्य सरगना का नाम सामने आएगा। पुलिस को अंदेशा है कि निकाय चुनाव में जब्त शराब को खपाने की तैयारी थी। इस कार्रवाई में बागनदी थाना प्रभारी विजय मिश्रा व उनके स्टॉफ ने हाईवे में काफी दौड़ लगाई।
 


अन्य पोस्ट