राजनांदगांव

चाकू लेकर राहगीरों को डराने-धमकाने वाला गिरफ्तार
25-Jan-2025 3:39 PM
चाकू लेकर राहगीरों को डराने-धमकाने वाला गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 जनवरी।
बसंतपुर इलाके के एक मोहल्ले में धारदार चाकू रखकर लोगों को डराने-धमकाने वाले युवक को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया। जेल वारंट मिलने पर जेल भेजने की कार्रवाई की। 

मिली जानकारी के अनुसार 24 जनवरी को टाऊन भ्रमण पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति श्रद्धा किराना स्टोर्स के पास बंगाली चाल बसंतपुर के पास अपने हाथ में धारदार चाकू रखकर लहराते आम जनता एवं आने-जाने वाले राहगीरों को डरा-धमकाकर भयभीत कर रहा है। सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर एक व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया। नाम-पता पूछने पर अपना नाम दिपेन्द्र गोड़ निवासी बंगाली चाल बसंतपुर का रहने वाला बताया। उसके कब्जे से एक लोहे का धारदार चाकू जब्त किया गया। आरोपी का  कृत्य आम्र्स एक्ट के तहत पाए जाने पर आरोपी के विरूद्व धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद कर उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। माननीय न्यायायल से आरोपी का जेल वारंट प्राप्त होने उपरांत जिला जेल राजनांदगांव में दाखिल किया गया। 


अन्य पोस्ट