राजनांदगांव

कल शान से जगह-जगह लहराएगा तिरंगा
25-Jan-2025 3:38 PM
कल शान से जगह-जगह लहराएगा तिरंगा

दिग्विजय स्टेडियम में होगा मुख्य समारोह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 जनवरी।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर कल 26 जनवरी को जिलेभर के सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में तिरंगा शान से लहराएगा। मुख्य समारोह जिला मुख्यालय के दिग्विजय स्टेडियम में ध्वजारोहण किया जाएगा। वहीं नगर निगम, कलेक्टोरेट, एसपी व सीएमओ कार्यालय में विभाग में भी ध्वजारोहण होगा। राजनीतिक रूप से भी इस पर्व को मनाने के लिए व्यापक तैयारी की गई है। कांग्रेस एवं भाजपा कार्यालय में भी कल रविवार को ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में भी गणतंत्र दिवस मनाने की व्यापक तैयारी की गई है। 

उधर नक्सल इलाकों में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। गणतंत्र दिवस पर नक्सल उत्पात की आशंका को देखते लगातार गश्त की जा रही है। उधर जिला मुख्यालय में परेड़ एवं सलामी का अभ्यास अंतिम दौर में है। जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का रिहर्सल शुक्रवार सुबह दिग्विजय स्टेडियम राजनांदगांव में किया गया। डिप्टी कलेक्टर अभिषेक तिवारी ने रिहर्सल में मुख्य अतिथि का दायित्व निभाया। डिप्टी कलेक्टर अभिषेक तिवारी ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर कलेक्टर संजय अग्रवाल, एसपी मोहित गर्ग, एएसपी राहुल देव शर्मा, एसडीएम खेमलाल वर्मा, नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। रिहर्सल के दौरान ध्वजारोहण कर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर अधिकारियों-कर्मचारियों, विद्यार्थियों ने शपथ ली। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने अंतिम रिहर्सल कर व्यवस्था का जायजा लिया। 

कलेक्टर अग्रवाल ने कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने तैयारियों का जायजा लेते अधिकारियों को सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने समारोह स्थल में बैठक व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था आदि के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों से वीआईपी बैठक व्यवस्था के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारियों, शहीद जवानों के परिजनों, पत्रकारों एवं जनसामान्य के लिए भी बैठक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने समारोह स्थल की साज-सज्जा एवं सफाई व्यवस्था भी सुनिश्चित करने को कहा। रिहर्सल के दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा देश भक्ति गीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी गई। 

रिहर्सल के दौरान परेड का नेतृत्व परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक लोकेश कुमार कसेर ने किया। उप निरीक्षण राकेश पटेल ने परेड टूआईसी का दायित्व निभाया। परेड में 18 प्लाटून भाग ले रहे हंै। परेड में 38वीं बटालियन, आईटीबीपी, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल 8वीं बटालियन राजनांदगांव, जिला पुलिस बल पुरूष, प्लाटून पीटीएस राजनांदगांव पुरूष, प्लाटून पीटीएस राजनांदगांव महिला, प्लाटून जिला बल महिला, प्लाटून नगर सेना महिला, नेवल प्लाटून दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव बालिका, एनसीसी प्लाटून दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव बालिका, एनसीसी दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव बालिका, एनसीसी कमला कालेज राजनांदगांव बालिका, एनसीसी स्टेट स्कूल राजनांदगांव बालक, एनसीसी म्युनिस्पिल स्कूल राजनांदगांव, एनसीसी स्टेट स्कूल बालिका, नेवल प्लाटून डॉ. बल्देव प्रसाद मिश्र स्कूल बसंतपुर बालक, एनसीसी सर्वेश्वर दास स्कूल राजनांदगांव बालिका, स्काउट ठाकुर प्यारे लाल स्कूल राजनांदगांव बालिका, स्काउट-गाइड महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल राजनांदगांव बालिका शामिल हुए। 

जिलेभर के स्कूलों में भी विद्यार्थी गणतंत्र दिवस पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर तैयारी में जुटे हुए हैं। स्कूलों में पिछले एक पखवाड़े से देशभक्ति से जुड़े कार्यक्रमों को जीवंत तरीके से प्रस्तुत किए जाने पर अभ्यास चलता रहा है। जिले के अंदरूनी इलाकों के स्कूलों में भी ध्वजारोहण किए जाने पर प्रशासन की नजरें हैं। संवेदनशील क्षेत्रों में फोर्स की मौजूदगी में ध्वजारोहण किए जाने की तैयारी है। इधर गणतंत्र दिवस को लेकर स्कूली बच्चों में उत्साह भी नजर आ रहा है। पुलिस एवं एनसीसी कैडेटों द्वारा भी दिग्विजय स्टेडियम में परेड अभ्यास अंतिम चरण में है। ध्वजारोहण के साथ ही राष्ट्रगान होगा और हॉर्स फायर किया जाएगा। मार्च पास्ट कर तिरंगे को सलामी दी जाएगी। गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि का भाषण होगा। साथ ही स्कूल-कॉलेज के बच्चों द्वारा विभिन्न देशभक्ति एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी जाएगी और पुरस्कार वितरण किया जाएगा। 

राजस्व मंत्री टंकराम करेंगे ध्वजारोहण
गणतंत्र दिवस पर जिला स्तरीय मुख्य समारोह का आयोजन 26 जनवरी को सुबह 9 बजे दिग्विजय स्टेडियम राजनांदगांव में आयोजित किया जाएगा। समारोह में खेल एवं युवा कल्याण एवं राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग मंत्री टंकराम वर्मा मुख्य अतिथि होंगे। मंत्री टंकराम वर्मा द्वारा 26 जनवरी को सुबह 9 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा एवं परेड की सलामी ली जाएगी। मंत्री वर्मा परेड का निरीक्षण एवं मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे। समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम, विभागीय झांकियों का प्रस्तुति एवं पुरस्कार वितरण किया जाएगा। 

निगम में कलेक्टर करेंगे ध्वजारोहण
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में 26 जनवरी को नगर निगम में आयोजित कार्यक्रम में सुबह 7.15 बजे कलेक्टर व प्रशासक संजय अग्रवाल द्वारा नगर निगम टाऊन हाल में ध्वजारोहण किया जाएगा। ध्वजारोहण पश्चात गौरव स्थल में शहीदों को पुष्पाजंलि अर्पित की जाएगी। कार्यक्रम के लिए नगर निगम  आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने अधिकारी-कर्मचारियों को दायित्व सौंपा है।


अन्य पोस्ट