राजनांदगांव

8 वाहन चालकों पर कार्रवाई
24-Jan-2025 3:29 PM
8 वाहन चालकों पर कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 जनवरी।
यातायात पुलिस ने सडक़ सुरक्षा माह में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया। वहीं शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले 8 वाहन चालकों पर कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार 23 जनवरी को  राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह के 23वें दिन एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन एवं एएसपी राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में र.नि. अरविंद साहू, निरी. अजय खेस एवं यातायात टीम की उपस्थिति में यातायात कार्यालय राजनांदगांव में सडक़ सुरक्षा पर आधारित स्कूली छात्र-छात्राओं का रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  जिसमें अजीज पब्लिक स्कूल, गायत्री विद्यापीठ, रायल किड्स कॉन्वेंट, सरस्वती शिशु मंदिर, दिल्ली पब्लिक स्कूल, गुजराती स्कूल एवं वाईडनर मेमारियल स्कूल से 120 प्रतिभागी शामिल हुए। 

निर्णायक की भूमिका में रितेश देवांगन व अन्य सहयोगी सन्मय श्रीवास्तव,  अपर्णा वर्मा, पुष्पराज सिंह, प्रियंका कुर्रे, खूशबू जंघेल, ज्येति निर्मलकर एवं सीमा मिश्रा द्वारा अपना कीमती समय देकर यातायात एवं पुलिस विभाग को विशेष सहयोग प्रदान किया। सडक़ सुरक्षा माह के दौरान यातायात जागरूकता अभियान के तहत शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले 8 वाहन चालकों पर कार्रवाई किया गया, जिसे माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा।

सभी वाहन चालकों से अपील है कि वाहन चलाते समय शराब सेवन न करें एवं सुरक्षित यात्रा करें।
 


अन्य पोस्ट