राजनांदगांव

राजनांदगांव रेंज के 110 प्रकरणों के मादक पदार्थों का नष्टीकरण
24-Jan-2025 2:49 PM
राजनांदगांव रेंज के 110 प्रकरणों के मादक पदार्थों का नष्टीकरण

राजनांदगांव, 24 जनवरी। राजनांदगांव रेंज के राजनांदगांव, कबीरधाम, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई व मोहला-मानपुर-अं. चौकी के कुल 110 प्रकरणों के 1459.368 किग्रा से अधिक गांजा को नष्टीकरण किया गया। जिसकी कीमत एक करोड़ 74 लाख से अधिक के मादक पदार्थों एवं नशीली दवाईयों को पुलिस द्वारा नष्ट किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार 23 जनवरी को आईजी  दीपक झा की अध्यक्षता में भिलाई इस्पात संयंत्र एसएमएस-03 भस्मीकरण यंत्र भिलाई जिला दुर्ग (छग) के भस्मीकरण यंत्र में रेंज के जिलों के कुल 1459.368 किलोग्राम मादक पदर्थ (गांजा) एवं कैप्सूल 4032 नग, टेबलेट 60 नग को जलाकर व अन्य नशीली दवाईयां (सिरप-235 नग एवं इंजेक्शन 60 नग) को प्लांट के पास जेसीबी से गड्ढा खोदकर व दबाकर एवं पाटकर विधिवत नष्टीकरण की कार्रवाई की गई।

ज्ञात हो कि राजनांदगांव रेंज के कुल 110 प्रकरणों में से जिला राजनांदगांव के 70 प्रकरण जिसमें 1033.69 किलोग्राम गांजा, 2548.8 मिलीग्राम ब्राउन शुगर, 235 नग सीरप, 4032 नग कैप्सूल, 60 नग टेबलेट, जिला कबीरधाम के 09 प्रकरण जिसमें 338.325 किलोग्राम गांजा, 60 नग इंजेक्शन, जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के 19 प्रकरणों में 50.375 किलोग्राम तथा जिला मोहला-मानपुर-अं. चौकी के 12 प्रकरणों में 36.978 किलोग्राम गांजा जिनकी कुल कीमत करीबन 01,74,70,000 रुपए थी। इस नष्टीकरण कार्रवाई के दौरान दीपक कुमार झॉ पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज, राजनांदगांव एसपी मोहित गर्ग, कबीरधाम एसपी धमेन्द्र सिंह आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट