राजनांदगांव

राजनांदगांव, 23 जनवरी। शराब भट्टी के पास हथियार लेकर घूमने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की। आरोपी को आम्र्स एक्ट के तहत न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
मिली जानकारी के अनुसार खैरागढ़ थाना प्रभारी व सायबर सेल प्रभारी अनिल शर्मा के नेतृत्व में लगातार आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में शराब दुकान खैरागढ़ में 21 जनवरी को टाउन भ्रमण के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि एक युवक शराब भ_ी धरमपुरा के पास चाकू लेकर आम लोगों को दिखाकर लहरा रहा है व डरा रहा है। इस कारण लोगों में भय व्याप्त है।
सूचना पर तत्काल खैरागढ़ पुलिस द्वारा घेराबंदी कर चाकू लेकर घूम रहे व्यक्ति को पकड़ा गया। जिसका नाम-पता पूछने पर अपना नाम टिकेश पटेल 20 साल निवासी वार्ड नं. 9 तुरकारीपारा खैरागढ़ का होना बताया, जिसे चाकू सहित गिरफ्तार कर खैरागढ़ थाना में अपराध क्र. 34/25 धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
आरोपी के विरूद्व विधिवत कार्रवाई कर माननीय न्यायायल प्रस्तुत किया गया। माननीय न्यायालय के आदेशानुसार आरोपी को जेल भेजा गया।