राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 जनवरी। अवैध शराब बिक्री करने वालों पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में चिखली इलाके में अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। आरोपी के पास से पुलिस ने 21 पौवा जब्त किया। वहीं अशांति फैलाने वाले बदमाशों पर भी पुलिस कार्रवाई अभियान चला रही है।
मिली जानकारी के अनुसार आगामी त्रि-स्तरीय पंचायत व नगरीय निकाय चुनव में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले में अवैध शराब बिक्री व असामाजिक तत्व, गुंडा-बदमाश और सार्वजनिक स्थानों पर शराबपीने वालों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। अभियान कार्रवाई में 21 जनवरी को रात्रि में सूचना के आधार पर दीनदयाल नगर बिहारी मोहल्ला चिखली में अवैध शराब बिक्री कर रहे आरोपी रितेश उर्फ गोलू रजक 33 साल निवासी पुराना ढ़ाबा के कब्जे से 21 पौवा सुपर जिप्सी फाइन व्हीस्की अंग्रेजी शराब कुल 3780 एमएल कीमती 2730 रुपए एवं बिक्री रकम 200 रुपए को जब्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्रवाई किया गया।
अशांति फैलाने वाले आरोपी गिरफ्तार
इधर अनावेदकगण छोटू, लालाराम और दादू द्वारा ग्राम बोईरडीह में प्रार्थी आवेदक को मेरे खिलाफ रिपोर्ट लिखवाए हो कहकर वाद-विवाद कर अशांति फैला रहा था। मौके पर घर-परिवार और पुलिस द्वारा समझाने पर और आक्रोशित होने लगा संज्ञेय अपराध की आशंका पर बदमाश छोटू उर्फ ईश्वर लाल 28 साल, लालाराम धनकर 32 वर्ष, दादू उर्फ रूपेन्द्र 27 साल तीनों निवासी ग्राम बोईरडीह को धारा 170, 126, 135(3) बीएनएसएस के तहत विधिवत गिरफ्तार कर माननीय कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय में पेश किया गया। क्षेत्र में आगामी चुनाव को मद्देनजर रखते शांति कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु गुंडा, बदमाश, असमाजिक तत्वों के विरूद्ध अभियान कार्रवाई लगातार जारी रहेगी ।