राजनांदगांव

दिग्विजय दास की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
23-Jan-2025 2:02 PM
दिग्विजय दास की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 जनवरी।
राजनांदगांव  श्री वैष्णव मंडल के नेतृत्व में राजा दिग्विजय दास की पुण्यतिथि पर दिग्विजय कॉलेज पहुंचकर राजा दिग्विजय दास अमर रहे, जब तक सूरज-चांद रहेगा, राजा तेरा नाम अमर रहेगा आदि नारों के साथ राजा दिग्विजय दास की प्रतिमा एवं शीतला मंदिर में मंहतो की समाधि पर पूजा-अर्चना एवं माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके बताए मार्गों पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में राजनांदगांव श्री वैष्णव मंडल के अध्यक्ष अनुपदास वैष्णव, प्रदेश सलाहकार देवकुमार निर्वाणी, उपमंडलेश्वर जागेश्वदास वैष्णव, संरक्षक मेघदास वैष्णव एवं जिला वैष्णव नवयुवक अध्यक्ष विवेक वैष्णव सहित अन्य वैष्णव समाज के कार्यकर्तागण उपस्थित थे। यह जानकारी उप मंडलेेश्वर जागेश्वरदास वैष्णव ने दी।
 


अन्य पोस्ट