राजनांदगांव

गांव में आबकारी टीम की दबिश छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश की अवैध शराब जब्त
23-Jan-2025 1:59 PM
गांव में आबकारी टीम की दबिश छत्तीसगढ़  मध्यप्रदेश की अवैध शराब जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 जनवरी।
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब विक्रेताओं एवं परिवहन करने वालों के विरूद्ध धर-पकड़ अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई की जा रहा है। 

सहायक आयुक्त आबकारी यदुनंदन राठौर ने बताया कि आबकारी अमले द्वारा वृत्त राजनांदगांव ग्रामीण (डोंगरगांव) के ग्राम पेटेश्री में अनिल यादव के घर रात में छापामार कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश निर्मित मदिरा जब्त किया गया है। जब्त मदिरा में कुल 25.62 बल्क लीटर शामिल है। जिसका बाजार मूल्य 21 हजार रुपए है। 

उन्होंने बताया कि आरोपी अनिल यादव द्वारा मध्यप्रदेश से मदिरा लाकर उसे क्षेत्र में बेचने का कार्य करता था। इसके अतिरिक्त उसके परिसर की तलाशी लेने पर बड़ी संख्या में खाली शीशियां बिखरी हुई पाई गई। जिससे यह आशंका व्यक्त की जा रही है कि वह मदिरा में मिलावट करके बेचने का भी कार्य करता होगा। आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम अंतर्गत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। 

होटल से अवैध शराब जब्त
सहायक आयुक्त आबकारी श्री राठौर ने बताया कि आबकारी अमले द्वारा ग्राम मुड़पार थाना डोंगरगढ़ में शेखलाल सिन्हा के होटल से मध्यप्रदेश निर्मित बाम्बे स्पेशल व्हिस्की 21 पाव मात्रा कुल 3.78 बल्क लीटर शराब आबकारी अधिनियम के तहत जब्त किया गया। रोकथाम हेतु होटल ढाबों एवं मदिरा दुकानों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। साथ ही सभी वृत्त प्रभारियों को वृत्त क्षेत्र में लगातार गश्त करने तथा अवैध मदिरा विक्रय के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। 

अवैध मदिरा विक्रेताओं के विरूद्ध लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।


अन्य पोस्ट