राजनांदगांव

राजनांदगांव, 22 जनवरी। राज्य निर्वाचन आयोग छत्तीसगढ रायपुर द्वारा नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 चुनाव के लिए जारी कार्यक्रम पश्चात आदर्श आचार सहिता क्रियाशील होते ही कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देश पर नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा के नेतृत्व में संपत्ति विरूपण के तहत प्रभावशील कार्रवाई की जा रही है और शासकीय एवं निजी संपत्तियों पर लगे बेनर पोस्टर कल से ही हटाया जा रहा है। मंगलवार को दूसरे दिन 120 छोटे-बड़े बैनर-पोस्टर व झंडी हटाकर 58 दीवार लेखन मिटाने की कार्रवाई की गई।
नगर निगम आयुक्त विश्वकर्मा ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर निगम सीमांतर्गत सम्पत्ति विरूपण के तहत प्रभावशील कार्रवाई की जा रही है। जिसके तहत दूसरे दिन सुबह से रेवाडीह, पेंड्री, बसंतपुर, नंदई, मोहारा, हल्दी, लखोली, कंचनबाग, आरामशीन रोड, तुलसीपुर, ममता नगर, दुर्गा चौक, गुडाखू लाईन आदि सार्वजनिक एवं निजी स्थलों से 120 छोटे-बड़े बोर्ड, झंडी हटाकर 58 दीवार लेखन मिटाए गए। उक्त कार्रवाई प्रतिदिन जारी रहेगी।