राजनांदगांव

गुम नाबालिग हैदराबाद में मिली
20-Jan-2025 3:54 PM
गुम नाबालिग हैदराबाद में मिली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 जनवरी।
आपरेशन मुस्कान के तहत गुम नाबालिग बालिका को पुलिस ने तकनीकी साधनों के आधार पर हैदराबाद से बरामद किया। 
मिली जानकारी के अनुसार गैंदाटोला थाना प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार नामदेव के नेतृत्व में थाना गैंदाटोला के अपराध क्रमांक 44/2024 धारा-363 भादवी की गुम नाबालिग बालिका जो अपने घर में बिना बताए कहीं चली गई थी। जिसकी कायमी दिनांक से पुलिस द्वारा लगातार पतातलाश करते 18 जनवरी 2025 को हैदराबाद आंधप्रदेश से बरामद किया गया। गुम बालिका के कथन अनुसार अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। बालिका के मिलने पर बालिका के परिजनों द्वारा खुशी जाहिर करते राजनांदगांव पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया। 


अन्य पोस्ट