राजनांदगांव

घायलों की मदद करने वालों का सीएम ने किया सम्मान
18-Jan-2025 3:38 PM
घायलों की मदद करने वालों  का सीएम ने किया सम्मान

90 वाहन चालकों पर कार्रवाई, हेलमेट वितरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 18 जनवरी। सडक़ दुर्घटनाओं में घायलों को मदद करने वाले गुड सेमेरिटन को मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया। वहीं बिना हेलमेट 90 दुपहिया वाहन चालकों पर कार्रवाई कर नि:शुल्क हेलमेट वितरण किया। साथ ही स्काउट गाईड द्वारा यातायात जागरूकता रैली एवं हेलमेट सवार को गुलाब फूल देकर सम्मानित किया। लर्निंग लाईसेंस शिविर के तीसरे दिन 178 लोगों को लर्निंग लाईसेंस जारी र कुल 439 लर्निंग लाईसेंस जारी किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार सडक़ दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को तत्काल सहायता कर अस्पताल पहुंचाकर जान बचाने वाले व्यक्तियों को मुख्यमंत्री द्वारा साइंस कॉलेज रायपुर में राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा एवं सम्मान कार्यक्रम में राजनांदगांव जिले के दीपक तेजवानी (32), गुलशन कुमार (25), देवनारायण साहू (41), हर्षल साहू व मजहर खान को सम्मानित किया गया।

इधर हेलमेट हेलमेट जागरूकता अभियान के तहत बिना हेलमेट 90 दुपहिया वाहन चालकों पर कार्रवाई कर उन सभी दुपहिया वाहन चालकों को नि:शुल्क हेलमेट वितरण किया गया है। स्काउड गाईड एवं यातायात विभाग द्वारा यातायात जागरूकता रैली निकालकर शहर में हेलमेट सवार दुपहिया चालकों को गुलाब फूल भेंट कर सम्मानित किया गया।

लर्निंग लाईसेंस शिविर के तीसरे दिन 178 वाहन चालकों को लर्निंग लाईसेंस का प्रमाण पत्र जारी किया गया। साथ ही सभी को 01 माह बाद एवं 6 माह के भीतर परिवहन विभाग राजनांदगांव जाकर लर्निंग लाईसेंस को अनिवार्य रूप से वैध स्थायी लाईसेंस कराने बताया गया। 3 दिवसीय लर्निंग लाईसेंस शिविर में कुल 439 लर्निंग लाईसेंस जारी किया गया।


अन्य पोस्ट