राजनांदगांव

शराब की बोतल फेंककर मारने वाला आरोपी गिरफ्तार
18-Jan-2025 3:22 PM
शराब की बोतल फेंककर मारने वाला आरोपी गिरफ्तार

 देरी से शराब लाने पर किया था वार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 18 जनवरी। शराब देरी से लाने पर हुए विवाद और शराब की बोतल से वार करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की।

मिली जानकारी के अनुसार 29 दिसंबर 2024 को प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपने गांव में घूम रहा था, तब गांव के देवकुमार उईके प्रार्थी को शराब लेने के लिए पैसे देकर भेजा था। शराब लाने में देरी हो गया तो देवकुमार ने मां-बहन की अश्लील गाली-गुप्तार कर जान से मारने की धमकी देकर शराब की बोतल से फेंककर मारा। जिससे प्रार्थी के गाल में चोंट लगने से घायल हुआ। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आहत को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल उपचार मुलाहिजा कराया गया, जो डॉक्टर द्वारा धारदार वस्तु से चोंट आना लेख करने पर प्रकरण में विधिसम्मत धारा जोड़ी गई। चौकी चिचोला पुलिस टीम द्वारा आरोपी की लगातार पतासाजी कर दबिश दिया गया, जो आरोपी गांव में छिपे होने की सूचना पर तत्काल घेराबंदी कर आरोपी देवकुमार उईके 32 साल पता ग्राम उरईडबरी छुरिया को  पकड़ा गया। पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार किया और घटना में प्रयुक्त धारदार टूटा हुआ शराब की बोतल को जब्त किया गया। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।


अन्य पोस्ट