राजनांदगांव
दिल्ली गणतंत्र समारोह में शामिल होंगी खिलेश्वरी
18-Jan-2025 3:20 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 18 जनवरी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को नई दिल्ली में आयोजित समारोह में जल जीवन मिशन अंतर्गत राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम ढोडिय़ा की जल बहिनी श्रीमती खिलेश्वरी साहू को शामिल होने आमंत्रित किया गया है। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने जल बहिनी खिलेश्वरी साहू को गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने शुभकामनाएं दी है। उल्लेखनीय है कि खिलेश्वरी साहू ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति की सक्रिय सदस्य है। उनके द्वारा ग्राम ढोडिय़ा में एफटीके के माध्यम से जल स्त्रोतों की जांच की जाती है। साथ ही ग्रामीणों को जल उपयोगिता एवं जल संरक्षण हेतु जागरूक कर रही है। सभी ग्रामीणों को प्रतिमाह समय पर जल कर जमा करने प्रेरित करती है। श्रीमती खिलेश्वरी साहू ग्राम में संचालित नल जल योजना के प्रति ओनरशिप डेवलप करने हेतु सराहनीय कार्य किया गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे