राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 जनवरी। जालबांधा में एक व्यक्ति का अपहरण करने वाले आरोपियों को पुलिस चौकी जालबांधा ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की। प्रकरण में गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय के आदेश पर जेल भेजने की कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार खैरागढ़ एसपी त्रिलोक बंसल एवं एएसपी रितेश गौतम तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी लालचंद मोहले, थाना प्रभारी खैरागढ़ अनिल शर्मा के मार्गदर्शन में पुलिस चौकी जालबांधा प्रभारी उप निरीक्षक बीरेंद्र चंद्राकर के नेतृत्व में पुलिस चौकी जालबंधा क्षेत्र गिरधर बंजारे 40 साल ग्रामजालबंधा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 5 जनवरी को शाम करीब 4.30 बजे प्रार्थी एवं अपहृत व्यक्ति जयंत भारती और अन्य हमाल साथी जालबांधा तालाब में बैठकर पार्टी मना रहे थे कि अचानक इनोवा कार में सोनू यादव एवं उसके साथ अन्य 5 व्यक्ति वहीं पर आकर जयंत भारती को हाथ-मुक्का से मारकर जबर्दस्ती कार में बिठाकर अपहरण कर ले गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 140(3) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।
अपहृत् व्यक्ति जयंत भारती को ग्राम चांदखुरी धान मंडी से बरामद कर कथन लिया गया, जो आरोपियों के मेमोरेंडम कथन के आधार पर सोनू यादव, भीषम देशमुख, चिंटू भारती, श्रवण मरकाम, कोमल वर्मा के विरुद्ध अपराध घटित करने के सबूत पाए जाने से गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया।
उक्त कार्रवाई में चौकी जालबांधा में पदस्थ सउनि एमएल भांडेकर, आरक्षक सुरज शर्मा, आर. दौलत सिंह मरकाम, आर. राजेन्द्र नेताम, आर. गिरिराज कौशिक, चौकी जालबांधा स्टॉफ की अहम भूमिका रही।