राजनांदगांव

हेलमेट के लिए ट्रैफिक पुलिस से कर सकते हैं बहस, यमराज से नहीं ?
14-Jan-2025 2:58 PM
हेलमेट के लिए ट्रैफिक पुलिस से कर सकते हैं बहस, यमराज से नहीं ?

नुक्कड़ नाटक से किया जागरूक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 जनवरी।
यातायात टीम ने शहर  और ग्रामीण इलाकों के चौक-चौराहों में यमराज एवं चित्रगुप्त नाटकीय किरदार नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यातायात नियमों का पालन करने जागरूक किया गया। 

मिली जानकारी के अनुसार सडक़ सुरक्षा माह के दौरान 13 जनवरी को एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन एवं एएसपी राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में यातायात टीम द्वारा शहर के गंज चौक, नंदई चौक, मानव मंदिर चौक एवं दुर्गा चौक में यमराज एवं चित्रगुप्त नाटकीय किरदार नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बिना हेलमेट के लिए ट्रैफिक पुलिस से बहस कर सकते हैं, लेकिन यमराज से नहीं, जैसे नाटकीय संवादों के माध्यम से दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने, तीन सवारी नहीं चलने, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट लगाने यातायात संबंधी जागरूकता अभियान चलाकर यातायात नियमों का पालन करने अपील की गई। 

इसी तरह यातायात जनजागरूकता रथ के माध्यम से जिले के गठुला, भेड़ीकला, तुमड़ीलेवा, भाठागांव, परेवाडीह, बघेरा, धौराभाठा, ककरेल, सोमनी, ठाकुरटोला, खुटेरी,  भर्रेगांव, सुंदरा में पाम्पलेट वितरण कर सउनि धनश्याम देशलहरे, आर. संदीप कुर्रे के माध्यम लोगों को सडक़ दुर्घटनाओं से होने वाली नुकसान के बारे आम लोगों बताते स्वयं एवं दूसरों की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करने अपील की गई। राजनांदगांव यातायात पुलिस की आम लोगो से अपील है कि आप अपने परिवार एवं स्वयं की सुरक्षा के लिए बिना हेलमेट दुपहिया वाहन न चलाएं, दुपहिया वाहन में तीन सवारी न चले, वाहन चलाते समय मोबाइल मे बात न करे, तेज गति से वाहन न चलाएं, चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाएं,  नशे की हालात में कभी भी वाहन न चलाएं, नियंत्रित गति में वाहन चलाएंं यातायात नियमों का पालन करें। यातायात रथ के माध्यम से जागरूकता अभियान लगातार जारी रहेगा।
 


अन्य पोस्ट