राजनांदगांव

बाइक चोर गिरोह के 2 आरोपी पकड़ाए
14-Jan-2025 2:52 PM
बाइक चोर गिरोह के  2 आरोपी पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 जनवरी।
खैरागढ़ जिले के साल्हेवारा क्षेत्र से मोटर साइकिल चोरी करने वाले गिरोह के सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की। पुलिस ने घटना के 24 घंटे के अंदर ही चोरी के 2 मोटर साइकिल को बरामद कर आरोपियों को पकड़ा। बताया गया कि आरोपियों द्वारा रात्रि में ग्राम भठली में घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। 

मिली जानकारी के अनुसार साल्हेवारा थाना क्षेत्र के ग्राम भठली निवासी प्रार्थी मामराज पटेल एवं माहादास पटेल ने 11 जनवरी को साल्हेवारा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 10 जनवरी की रात्रि लगभग 11 से 2 बजे के बीच किसी अज्ञात चोर द्वारा इनके घर के अंदर बने परछी से दो मोटर साइकिल को चुराकर ले गए। जिसकी सूचना पर साल्हेवारा थाना में अपराध क्रमांक 03/2025 एवं 04/2025 धारा 331(4), 305, 3(5) बीएनएस कायम कर घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। 

साल्हेवारा थाना प्रभारी निरी. धर्मेन्द्र वैष्णव के नेतृत्व में तत्काल पुलिस टीम गठित कर संदेह के आधार पर ग्राम जामगांव के 2 संदेही आकाश कुमार कलिहारे एवं लोचन कुमार मानेश्वर को हिरासत मेंलेकर घटना के संबंध में पूछताछ किया गया। आरोपियों ने जुर्म करना स्वीकार किया तथा घटना में चुराए दो नग मोटर साइकिल को आरोपी आकाश कलिहारे के घर में छुपाना बताया। दोनों आरोपियों की निशानदेही पर चोरी गए 2 मोटर साइकिल को बरामद कर जब्त किया गया। आरोपी आकाश कलिहारे उम्र 18 साल 2 माह एवं लोचन मानेश्वर 19 साल निवासी जामगांव केसीजी के विरूद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से 11 जनवरी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
 


अन्य पोस्ट