राजनांदगांव

राजनांदगांव, 14 जनवरी। दृष्टिबाधित छात्र से मोबाइल छीनकर भागने वाले आरोपी को बसंतपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की। आरोपी को धारा 304 भारतीय न्याय संहिता के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में पेश किया गया। पुलिस ने प्रकरण में झपटमारी किए मोबाइल एवं घटना में प्रयुक्त मोपेड को जब्त कर लिया है। अभिलाषा स्कूल राजनांदगांव निवासी दृष्टिबाधित छात्र रोशनलाल नागवंशी ने 27 नवंबर 2024 को लिखित शिकायत आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह शासकीय दिग्विजय कॉलेज राजनंादगांव का छात्र है। 27 नवंबर 2024 को वह सुबह कॉलेज से जाते समय शीतला मंदिर के पास एक अजनबी युवक एक्टिवा वाहन में प्रार्थी से उसका मोबाइल कीमती 7 हजार रुपए को बात करने के बहाने मांगकर झपटमारी कर भाग गया। मामला पंजीबद्ध होने के बाद से बसंतपुर थाना प्रभारी एमन साहू के नेतृत्व में अज्ञात आरोपी की सरगर्मी से पतातलाश की जा रही थी। मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति झपटमारी के दौरान लूटे हुए मोबाइल को बेचने की फिराक में ग्राहक तलाश रहा है। मुखबीर के बताए स्थान पर घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकड़ा गया तथा नाम-पता पूछने पर अपना नाम मोनू दाहले उर्फ बल्लू निवासी शांतिनगर का रहने वाला बताया। संदेही से कड़ाई से पूछताछ पर घटना दिनांक को दृष्टिबाधक छात्र से मोबाइल झपटमारी करना कबूल किया तथा आरोपी मोनू दाहले उर्फ बल्लू के कब्जे से एक नग मोबाइल तथा घटना में प्रयुक्त एक्टिवा वाहन को जब्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया।