राजनांदगांव

तबादला रूकवाने नर्स से सवा 3 लाख की धोखाधड़ी, आरोपी बंदी
14-Jan-2025 2:34 PM
तबादला रूकवाने नर्स से सवा 3 लाख की धोखाधड़ी, आरोपी बंदी

मंत्री और अफसरों से पहचान बताकर ऐंठी रकम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 14 जनवरी। राजनांदगांव जिला चिकित्सालय में पदस्थ एक स्टॉफ नर्स से तबादला रूकवाने के नाम पर धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने मंत्री और अधिकारियों से सीधी पहचान होने का हवाला देकर स्टॉफ नर्स से तबादला रूकवाने के एवज में सवा 3 लाख रुपए लिए। मामला साल 2019 से सितंबर 2024  तक का है।

पुलिस के मुताबिक स्टॉफ नर्स शकुन जैन ने बसंतपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराते बताया कि वर्ष 2019 से सितंबर 2024 तक वह जिला अस्पताल में स्टॉफ नर्स के पद पर कार्यरत रही। इस बीच उसकी आरोपी साहिल जैन से 3-4 बार उपचार के लिए भर्ती होने पर पहचान हुई। साहिल ने अपना प्रभाव ऐसे जमाया कि स्टॉफ नर्स उसकी हर बातों में भरोसा करने लगी।

इस दौरान स्टॉफ नर्स का जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में स्थानांतरण हो गया। तबादला होने से परेशान स्टॉफ नर्स ने आरोपी से चर्चा की। आरोपी इस बात का फायदा उठाकर प्रार्थिया एवं  उसके सहकर्मी  का स्थानांतरण आदेश संशोधन कराने के नाम पर छलपूर्वक 3 लाख 25 हजार रुपए लेकर धोखाधड़ी किया गया है। रिपोर्ट पर थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 18/2025 धारा 318(4) भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

 बसंतपुर थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम तैयार कर आरोपी साहिल जैन निवासी अनुपम नगर बसंतपुर को मुखबिर की सूचना के आधार पर घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिससे पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया।

आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।


अन्य पोस्ट