राजनांदगांव

नीलगिरी पार्क के पास अवैध प्लाटिंग की तैयारी, निगम ने किया ध्वस्त
12-Jan-2025 3:42 PM
नीलगिरी पार्क के पास अवैध प्लाटिंग  की तैयारी, निगम ने किया ध्वस्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 जनवरी।
नगर निगम द्वारा निगम सीमांतर्गत अवैध कॉलोनी एवं अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है और अवैध प्लाटिंग की जांच कर उसे ध्वस्त करने तथा अवैध कॉलोनी भूमि विक्रय पर बाहय विकास शुल्क जमा करने नोटिस जारी किया जा रहा है। अब तक कई क्षेत्र के अवैध प्लाटिंग ध्वस्त करने के साथ-साथ अवैध कॉलोनी में बाह्य विकास शुल्क जमा करने नोटिस दिया गया है। कार्रवाई की कड़ी में शनिवार को नीलगिरी पार्क के पास मुरूम डालकर अवैध प्लाटिंग करने तैयारी की जा रही थी, जिसे निगम की टीम जेसीबी से उखाडऩे की कार्रवाई की।

नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने बताया कि अवैध कॉलोनी एवं अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध कार्रवाई करने शासन द्वारा निर्देशित किया गया है। निगम का अतिक्रमण तोडू दस्ता अवैध प्लाटिंग की जानकारी लेकर नोटिस जारी करने के साथ-साथ प्लाटिंग क्षेत्र की रोड नाली तोडऩे की कार्रवाई कर रही है। उन्होंने बताया कि कौरिनभाठा में नीलगिरी पार्क के पास खसरा क्र. 174/1,4,6,7 में से मुरूम डालकर अवैध प्लाटिंग की तैयारी की जा रही थी। जिसकी जानकारी होते ही निगम की टीम जेसीबी के माध्यम से मुरूम ध्वस्त करने की कार्रवाई की। इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

आयुक्त विश्वकर्मा ने तकनीकी अधिकारियों से कहा है कि नगर निगम सीमाक्षेत्र में अवैध कॉलोनी एवं अवैध प्लाटिंग की जांच कर नोटिस जारी करें और यदि संबंधित द्वारा अवैध प्लाटिंग कार्य बंद नहीं किया जाता तो उनके विरूद्ध निगम प्रावधानों के तहत कड़ी कार्रवाई करें।  उन्होंने नागरिकों से भी अपील करते कहा है कि निगम सीमा क्षेत्र में जमीन खरीदने के पूर्व नगर निगम के भवन नजूल शाखा में आकर जानकारी लें, जानकारी उपरांत ही जमीन खरीदने की कार्रवाई करें। कार्रवाई के दौरान उप अभियंता अनिमेष चंद्राकर, प्र.पटवारी मिलिन्द रेड्डी व गणेश झा उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट