राजनांदगांव

दिव्यांगों में क्षमता बढ़ाने और शिक्षित-प्रशिक्षित करने समाज के विशेष योगदान की आवश्यकता - राज्यपाल
12-Jan-2025 3:29 PM
 दिव्यांगों में क्षमता बढ़ाने और शिक्षित-प्रशिक्षित करने समाज के विशेष योगदान की आवश्यकता - राज्यपाल

अभिलाषा को लाखों रुपए प्रदान करने की घोषणा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 जनवरी।
राज्यपाल रमेन डेका शुक्रवार को पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर ऑडिटोरियम गौरव पथ में अभिलाषा के वार्षिकोत्सव, पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह में शामिल हुए। 

इस अवसर पर सांसद संतोष पाण्डेय उपस्थित थे। राज्यपाल ने कहा कि दिव्यांगों में मौजूद क्षमता को बढ़ाने उन्हें शिक्षित-प्रशिक्षित करने में समाज का विशेष योगदान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि दिव्यांगों में सिक्स सेंस अधिक करता है तथा इसे और सक्रिय कर उनमें विद्यमान कार्य क्षमता को बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने दिव्यांगों के लिए समर्पित संस्था अभिलाषा को 2 लाख 50 हजार रुपए राजभवन से प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने यह भी कहा कि शासन द्वारा समाज कल्याण के लिए जितनी योजनाएं है, उनका लाभ इन दिव्यांगों को मिले, इसके लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा। सांसद संतोष पाण्डेय ने कहा कि इस संस्था द्वारा दिव्यांगों के सर्वागीण विकास के लिए सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं। 

इस अवसर पर संतोष कुमार बोद्दून, गौतम पारख, महेश खंडेलवाल, राजेश अग्रवाल, गीता राठौर, सुरज बुद्धदेव, सचिन बघेल, खुबचंद पारख, सौरभ अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, रमेश पटेल, राधेश्याम गुप्ता, राजेन्द्र गोलछा, शिव वर्मा, अजीत जैन, कलेक्टर संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह, अपर कलेक्टर इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा, एसडीएम राजनांदगांव खेमलाल वर्मा, अन्य जनप्रतिनिधि, अभिलाषा संस्था के पदाधिकारी, कर्मचारी, विद्यार्थी सहित नागरिकगण उपस्थित थे। 
 


अन्य पोस्ट