राजनांदगांव

'छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 जनवरी। अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने वालों पर पुलिस ने कार्रवाई अभियान छेड़ दिया है। इसी कड़ी में चिखली पुलिस चौकी ने 691 ग्राम मादक पदार्थ गांजा व बिक्री रकम 200 रुपए जब्त किया।
मिली जानकारी के अनुसार 8 जनवरी को चौकी चिखली पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर गौरीनगर मोड़ के पास अवैध रूप से गांजा बिक्री कर रहे आरोपी सलमान खान 20 साल निवासी गौरीनगर के कब्जे से 691 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 6900 एवं बिक्री रकम 200 रुपए को जब्त कर विधिवत कार्रवाई किया गया। आरोपी के विरूद्ध धारा सदर 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत वैधानिक कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया गया। आगामी पंचायत चुनाव पर शांति कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु अवैध गांजा, शराब बिक्री व गुंडा, बदमाश, असमाजिक तत्वों पर विरूद्ध अभियान कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
आरोपिया से 288 ग्राम गांजा जब्त
इधर 8 जनवरी को कोतवाली पुलिस एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम ने पुराना गंज चौक कल्पवृक्ष के सामने पान ठेला से आरोपिया को घेराबंदी कर उसके कब्जे से 72 नग पुडिय़ा में रखे 288 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 3 हजार रुपए को जब्त किया। आरोपिया का कृत्य नारकोटिक्स के तहत अपराध सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर 9 जनवरी को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया। जेल वारंट प्राप्त होने पर महिला जेल दुर्ग में दाखिल किया गया। आगे भी अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा, शराब जैसे नशीले पदार्थों की बिक्री में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।