राजनांदगांव

हरदी स्कूल के विद्यार्थियों को मिली नई शिक्षा नीति की जानकारी
10-Jan-2025 4:23 PM
हरदी स्कूल के विद्यार्थियों को मिली नई शिक्षा नीति की जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 जनवरी।
दिग्विजय महाविद्यालय के हिंदी विभाग द्वारा हायर सेकंडरी स्कूल हरदी के विद्यार्थियों को नई शिक्षा नीति की जानकारी दी। साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने संबंधी मार्गदर्शन देते सामान्य ज्ञान की प्रतियोगिता आयोजित कर अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। यह कार्यक्रम पोषक विद्यालय संपर्क अभियान के तहत आयोजित किया गया।

इस अभियान के अंतर्गत प्राचार्य डॉ. किरणलता दामले के निर्देशानुसार हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. शंकरमुनि राय ने अपने विभागीय सहयोगी डॉ. प्रवीन साहू और विद्यार्थियों के साथ यहां एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित किया था। कार्यशाला के पहले चरण में डॉ. राय ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के स्वरूप एवं उद्देश्य पर प्रकाश डाला। डॉ. प्रवीण कुमार साहू ने पीपीटी के माध्यम से समझाया कि किस प्रकार कालेज में जाने के बाद पाठ्य विषयों का चयन करना है।

कार्यक्रम के दूसरे चरण में विद्यार्थियों के बीच सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें लगभग सौ विद्यार्थी शामिल हुए। विजेता प्रतिभागी थलेन्द्र कुमार, विकास कुमार, अर्चना साहू और भीषमलाल निषाद को क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ पुरस्कार देकर पुरस्कुत किया गया। कार्यशाला को सफल बनाने में विद्यालय के प्राचार्य कमलनारायण सिंह सहित राकेश कुमार मिश्रा, सुनील चंद्राकर, टीके वर्मा, चंपेश्वर सांगिया, धर्मेंद्र चंद्रवंशी तथा इंदरचंद वर्मा का सराहनीय सहयोग रहा।


अन्य पोस्ट