राजनांदगांव

मोहारा बायपास से शराब जब्त
09-Jan-2025 2:58 PM
मोहारा बायपास से शराब जब्त

राजनांदगांव, 9 जनवरी। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब विक्रेताओं के विरूद्ध धर-पकड़ अभियान चलाया जा रहा है। सहायक आयुक्त आबकारी यदुनंदन राठौर ने बताया कि आबकारी विभाग की टीम द्वारा राजनांदगांव मोहारा बाईपास रोड में झाड़ी के किनारे छिपाकर रखी गई 75 पौवा कुल 13.500 बल्क लीटर देशी शराब जब्त की गई। इस संबंध में आबकारी अधिनिमय के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में दिया गया है। जिले में अवैध मदिरा नियंत्रण के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है।


अन्य पोस्ट