राजनांदगांव

31 जनवरी तक होगी धान खरीदी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 जनवरी। धान उपार्जन केंद्रों में गंभीरतापूर्वक भौतिक सत्यापन का कार्य करने के निर्देश कलेक्टर ने नोडल अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि 31 जनवरी तक धान खरीदी होगी। साथ ही एचएमपीवी वायरस से सावधानी रखने की जरूरत है और स्वास्थ्य विभाग एवं टीम को सजग रहने के निर्देश दिए। साथ ही ग्रामों में पानी की कमी को दूर करने योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने तथा प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत आवास निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा कि जिन ग्रामों में जल संकट की स्थिति है, वहां जल संसाधन, सीएससीबी, क्रेडा, खनिज विभाग तथा जनपद सीईओ योजनाबद्ध तरीके से कार्य करते उन ग्रामों में जल संकट की स्थिति को दूर करने कार्य करेंगे। किसानों को धान फसलें व अन्य फसल लेने अन्य विभाग मनरेगा, खनिज विभाग, विद्युत विभाग एवं अन्य संबंधित विभाग रणनीति तैयार करें।
आने वाले समय में सरफेस वाटर की दिशा में विशेष तौर पर कार्य करने की जरूरत है। जल संरक्षण के लिए नागरिकों के प्रयास के साथ ही पौधरोपण, स्वच्छता तथा विभिन्न क्षेत्रों में सक्रियतापूर्वक कार्य करने कहा। उन्होंने कहा कि 31 जनवरी तक धान खरीदी का कार्य किया जाएगा। सभी नोडल अधिकारी इसके लिए भौतिक सत्यापन गंभीरतापूर्वक करें। सभी नोडल अधिकारी अनिवार्य रूप से लगातार धान खरीदी केन्द्र का निरीक्षण करें।
उन्होंने कहा कि नगरीय निकायों में निर्वाचन की संभावना को देखते सभी अधिकारी जिनकी ड्यूटी लगाई गई है, उन्हें प्रशिक्षण देना है। सभी अधिकारी आदर्श आचार संहिता के नियमों का पालन सुनिश्चित करेंगे। कलेक्टर ने कहा कि एचएमपीवी वायरस कोविड-19 वायरस की तरह ही एक संक्रमण है, जो श्वसन तंत्र को प्रत्यक्ष तौर पर प्रभावित करता है।
उन्होंने इसके मददेनजर स्वास्थ्य विभाग एवं टीम को सजग रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एचएमपीवी वायरस से नागरिकों को घबराने की जरूरत नहीं है। वायरस से बचाव के लिए सभी को सर्तक करने की आवश्यकता है। उक्त बातें कलेक्टर अग्रवाल ने कलेक्टोरेट में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कही।
बैठक में वनमंडलाधिकारी आयुष जैन, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, अपर कलेक्टर इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा, एसडीएम राजनांदगांव Ÿखेमलाल वर्मा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।