राजनांदगांव

राजनांदगांव, 9 जनवरी। शहर के लखोली क्षेत्र से पुलिस ने एक आरोपी के पास से 5 बोरी से 497 पौवा शराब बरामद कर कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक संजय बरेठ के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों एवं अवैध शराब बिक्री के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत 6 जनवरी को रात्रि 11.55 बजे मुखबीर की सूचना पर घेराबंदी कर घटनास्थल मनीष मरकाम के घर के पास खंडहर राहुल नगर लखोली से आरोपी मनीष मरकाम (21) के कब्जे से 5 बोरियों रोमियां ब्रांड देशी शराब 300 पौवा एवं 3 बोरियों में 197 पौवा शोले ब्रांड देशी शराब कुल 497 पौवा कीमती 44 हजार 730 रुपए जब्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया। आरोपी का कृत्य आबकारी अधिनियम के तहत पाए जाने से मौके पर जब्त कर आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर हिरासत में लेकर 7 जनवरी को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जेल वारंट प्राप्त होन पर जिला जेल राजनांदगांव में दाखिल किया गया। आगे भी असमाजिक तत्वों एवं अवैध शराब बिक्री के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।