राजनांदगांव

सट्टा खिलाने वाला आरोपी पकड़ाया
09-Jan-2025 2:18 PM
सट्टा खिलाने वाला आरोपी पकड़ाया

राजनांदगांव, 9 जनवरी। मोबाइल एवं सट्टा-पट्टी से लोगों को अंकों पर दांव लगाकर हार-जीत का जुआ खेलाने वाले आरोपी को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी के पास से सट्टा-पट्टी, मोबाइल व नगदी रकम जब्त किया। 

मिली जानकारी के अनुसार 7 जनवरी को खैरागढ़ पुलिस और सायबर सेल की संयुक्त टीम ने नया बस स्टैंड खैरागढ़ में मोबाइल एवं सट्टा-पट्टी के माध्यम से लोगों को अंकों पर दाव लगाकर हार-जीत का जुआ सट्टा खेला रहा है। मुखबिर की सूचना पर ग्राम प्रकाशपुर के पास घेराबंदी कर रेड कार्रवाई किया गया, जहां आरोपी श्रीलाल बंजारे निवासी प्रकाशपुर को सट्टा पट्टी लिखते रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपी से कुल 2000 रुपए नगद व सट्टा-पट्टी, 01 नग डॉट पेन व 01 नग मोबाइल जब्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 6, 7 छग जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत धारा 6, 7 छग जुआ प्रतिषेध अधि. 2022 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
 


अन्य पोस्ट