राजनांदगांव

कांग्रेस ने ज्ञापन सौंपकर निराकरण करने की रखी मांग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 जनवरी। शहर के वार्डों में पेयजल की समस्या से आम जनता परेशान हो गए हैं। वहीं उक्त समस्या की निराकरण की मांग को लेकर शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा के नेतृत्व में बुधवार को कांग्रेस के पूर्व पार्षद और वार्डवासियों ने नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। वहीं उक्त समस्या का निराकरण नहीं होने की दशा में स्थानीय विधायक का पुतला दहन की चेतावनी दी।
शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा ने आयुक्त के नाम सौंपे ज्ञापन में कहा कि शहर के वार्ड क्र. 12 स्टेशनपारा में पानी नहीं के बराबर आ रहा है। जिसके चलते जनता पानी की समस्या से परेशान हैं। इस बारे में नगर निगम को कई बार अवगत कराया जा चुका है, किन्तु समस्या बरकरार है। उनका उचित निराकरण नहीं हुआ है। आगामी दो से तीन दिन के भीतर इस समस्या का निराकरण नहीं होता है तो जनता के साथ मिलकर आंदोलन करेंगे। वहीं स्थानीय विधायक डॉ. रमन सिंह का पुतला दहन किया जाएगा। जिसकी जवाबदारी निगम प्रशासन की होगी। ज्ञापन सौंपने के दौरान आसिफ अली, कृष्णा मेश्राम, विशाल गढ़े, गोलू नायक, मधुकर बंजारी, विनय झा, शैलेष ठावरे, राजेश सेवता समेत अन्य लोग शामिल थे।