राजनांदगांव

नगर निगम की टीम ने दर्जनभर घुमंतू मवेशियों को पकड़ा
08-Jan-2025 2:13 PM
नगर निगम की टीम ने दर्जनभर घुमंतू मवेशियों को पकड़ा

राजनांदगांव, 8 जनवरी। नगर निगम की टीम ने शहर के अलग-अलग इलाकों से 11 घुमंतू मवेशियों को पकडक़र कार्रवाई की। सुगम आवागमन एवं दुर्घटना से बचाने घुमंतू मवेशियों की धरपकड़ के तहत नगर निगम का मवेशी धरपकड़ अभियान में निगम की टीम शहर के प्रमुख चौक-चौराहों में घुमंतू एवं बैठे मवेशियों को पकडऩे की कार्रवाई कर रही है। कार्रवाई के तहत मंगलवार को शहर के विभिन्न मार्गों व चौक-चौराहों से 11 घुमंत मवेशियों की धरपकड़ की गई। पशु मालिकों द्वारा मवेशी खुला छोडऩे से मवेशी चौक-चौराहों में घुमते एवं बैठे रहते हैं। जिससे यातायात बाधित होती है एवं दुर्घटना की संभावना बनी रहती है, जो आमजनों के साथ ही पशुओं के लिए भी खतरनाक है। यदि पशु मालिक सजगताा बरतेगे तो दुर्घटना से बचा जा सकता है। निगम द्वारा अब लापरवाह पशु पालकों के विरूद्ध पशुपालक पशुक्रूरता अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने घुमंत मवेशियों को पकडऩे टीम गठित किए हैं। गठित टीम चौक-चौराहों से घुमंत मवेशियों को पकडऩे की कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में शहर के प्रमुख मार्गों व चौक- चौराहों में कुंज विहार कालोनी, कमला कालेज रोड, महामाया चौक, गंज चौक, दिग्विजय कॉलेज के पास, शीतला मंदिर, गुरू द्वारा रोड आदि क्षेत्रों से घुमंत मवेशियों की धरपकड़ के तहत 11 घुमंत एवं बैठे मवेशियों को पकड़ा गया।


अन्य पोस्ट